waaree energies ipo क्या कर सकता है मालामाल, अप्लाई करें या नहीं?

Waaree energies ipo कंपनी अपना आईपीओ जल्द ही शेयर मार्केट के अंदर लिस्ट करने जा रही है, इस आईपीओ की साइज 4321.44 करोड़ है, जिसके लिए 21 अक्टूबर 2024 से लेकर 23 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं यानी 3 दिन के अंदर इस आईपीओ के लिए निवेशक अप्लाई कर सकते हैं, इस कंपनी का इस समय जो ग्रे मार्केट प्रीमियम है वह waaree energies ipo gmp 1280 रुपए पर शेयर है, यानी इस आईपीओ में लगभग 80% से लेकर 90% तक का लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है। लेकिन निवेशकों के लिए यह बात भी जानी बहुत जरूरी है जो ग्रे मार्केट प्रीमियम होता है, वह ऑफिशल शेयर प्राइस की लिस्टिंग कीमत नहीं होती है, यह कीमत केवल अंदाजा लगाने के लिए होती है, और यह कंपनी का बिजनेस देखा जाए तो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर सोलर सेक्टर के अंदर काम करने वाली कंपनी है, जो सेक्टर निकले कई सालों से अपनी निवेशकों को मालामाल कर रहा है।

अब जानते हैं क्या इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना सही है या नहीं।
best ipo Waaree energies ltd ipo

Business
यह कंपनी भारत की एक लार्जेस्ट पीवी माड्यूल मैन्युफैक्चर कंपनी है जिसकी इंस्टॉल कैपेसिटी 12 गीगाबाइट की है, कंपनी के पास सोलर इनवर्टर लिथियम आयन बैटरीज एनर्जी स्टोरेज, सोलर थर्मल, सोलर इंडस्ट्रियल केबल्स मैन्युफैक्चर करने का काम यह कंपनी करती है, कंपनी लगातार अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ा रही है। कंपनी की बिजनेस ग्रोथ काफी बढ़िया है। इस कंपनी के ऊपर कर्ज ना के बराबर है, इस आईपीओ के लिए निवेशक अप्लाई कर सकते हैं, और बड़ा लिस्टिंग गेन मिल सकता है, और यह कंपनी लॉन्ग टर्म के अंदर भी बढ़िया रिटर्न बनाकर दे सकती है, इस कंपनी के अंदर लॉन्ग टर्म के हिसाब से भी निवेश किया जा सकता है। लेकिन हमारी तरफ से कोई बाय सेल की राय नहीं है निवेदक खुद रिसर्च करके निवेश करें।

best ipo Waaree energies IPO details

यह best ipo को अप्लाई करने के लिए 21 अक्टूबर यानि सोमवार से लेकर 23 अक्टूबर बुधवार तक तीन दिन के अंदर अप्लाई कर सकते हैं। और यह आईपीओ शेयर मार्केट के अंदर BSE स्टॉक एक्सचेंज और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर 28 अक्टूबर 2024 सोमवार के दिन लिस्ट होने वाला है। कंपनी ने प्राइस बंद रखा है, 1427 to 1503 पर शेयर, 9 शेयर्स का एक लोट है, इस आईपीओ की टोटल इशू साइज 4321.44 करोड़ है।

Disclaimer :- https://economitime.in द्वारा यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, और इस आर्टिकल में हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (stock Market) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वाराइस पोस्ट मे किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या यूट्यूब चैनल पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है|

Leave a Comment